इस ट्रेन के रुकने से वाराणसी, इलाहाबाद सहित विभिन्न जगहों की यात्रा करना अब ओर भी आसान होगा। दोपहर बाद वाराणसी जाने के लिए कोई ट्रेन का ठहराव न होने से यहां के यात्रिओं को अन्यत्र जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी या चार से छह घंटे इंतजार करना पड़ता था।
इसी बीच जनता की विशेष मांग पर पटना कोटा एक्सप्रेस 13237अप, व 13239अप ट्रेनों का ठहराव पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दिया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन भदौरा स्टेशन पर आगामी 10 जुलाई से रुकेगी।
13237 नंबर की अप ट्रेन दस जुलाई को दिन में 1:58 बजे भदौरा पहुंचेगी और 2 बजे प्रस्थान करेगी। डाउन में यह ट्रेन दूसरे दिन 11 जुलाई को अपराह्न 2:25 पर आएगी और 2:27 पर रवाना होगी।
इस ट्रेन के बारे में बताते हुए स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 13237 नंबर की अप ट्रेन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शनिवार, रविवार को आएगी और सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को 13239 नंबर की अप ट्रेन बनकर आएगी।
इसी तरह डाउन लाइन पर यह ट्रेन तीन दिन 13238 नंबर की डाउन ट्रेन सोमवार, शुक्रवार, शनिवार को और बाकी चार दिन 13240 नंबर की डाउन ट्रेन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को आएगी।