सीओ चौक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की देर रात बालागंज के कैटिल कालोनी स्थित दुर्गा महा शक्ति मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गयी थी। शुक्रवार की सुबह पुजारी का खून से लथपथ शव एक कमरे में पड़ा मिला था। इस मामले में छानबीन कर रही ठाकुरगंज पुलिस ने शनिवार की दोपहर कुडियाघाट के पास से गोण्डा निवासी मनोज और चैक निवासी संदीप को पकड़ा।
पुलिस ने उनके पास से मृतक का लूटा गया मोबाइल फोन, 1 हजार रुपये नकद और लूटे गये रुपये से खरीदा गया एक नया मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपी मंदिर के पास स्थित गुड्डड्ढू की दूध डेयरी में काम काम करते थे। मनोज डेयरी में ही रहता था।
आरोपियों ने बताया कि वे लोग मंदिर की जमीन पर टीनशेड डालकर बैठक बनाना चाह रहे थे। इस बात को लेकर पुजारी जगदीश नारायण ने विरोध किया था। बस इसी विरोध के चलते दोनों ने गुरुवार की देर रात पुजारी जगदीश की ईंट से वारकर हत्या कर दी।