गुलाब चंद्र गोंड की पत्नी सोनिया देवी (55) घर से कुछ दूर स्थित बगीचे में गई थी। वहां एक बरगद के पेड़ पर मधुमक्खियों का विशाल छत्ता था। एक बाज उड़ते समय उस छत्ते से टकरा गया। इस पर मधुमक्खियां सोनिया देवी पर झपट पड़ीं।
भागते समय वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। उनके शरीर पर मधुमक्खियां चिपकी हुई थीं। लोगों ने सोनिया को सिकंदरपुर के सीएचसी में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान सोनिया की मौत हो गई।