लखनऊ , 8 मई (आईएएनएस)। कानून-व्यवस्था के मामले में किरकिरी झेल रही प्रदेश सरकार ने एडीजी (कानून-व्यवस्था) के पद पर शुक्रवार को दलजीत चौधरी को तैनाती दे दी। चौधरी को मुकुल गोयल की जगह पर लाया गया है जिनको एडीजी (ईओडब्ल्यू) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
लंबे समय तक केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत चौधरी कोयला मंत्री रहे श्रीप्रकाश जायसवाल के करीबी माने जाते हैं। दलजीत उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र तक कई बार विवादों में रहे हैं।
इसके साथ ही नौ डिप्टी एसपी की भी तबादला किया गया है। इसमें जटाशंकर राव सहायक सेनानायक गोरखपुर, विजेंद्र द्विवेदी सहायक सेनानायक आजमगढ़, सिद्धार्थ सीओ लोकायुक्त, मदन सिंह सीओ फतेहपुर, आरके गौतम सीओ मथुरा, लेखराज सीओ फतेहगढ़, एके त्यागी सीओ शाहजहांपुर, संजय कुमार सीओ मथुरा तथा रामआसरे सिंह के कार्यस्थल में फेरबदल किया गया है।