पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के सेहल गांव निवासी 28 वर्षीय सतीश को मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल सतीश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सतीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों- जितेंद्र, बिट्टू व रमेश को गिरफ्तार किया है।