इंस्पेक्टर नाका रामप्रदीप यादव ने बताया कि एपी सेन रोड निवासी 39 वर्षीय बजरंगी सिंह चारबाग रेलवे स्टेशन पर वेंडर है। बताया जाता है कि बजरंगी सिंह को शुक्रवार की देर रात गोंडा निवासी वेंडर जीवन पांडेय ने उसे फोन कर बातचीत के लिए माल गोदाम स्थित अपने घर बुलाया।
जीवन का फोन आने के बाद बजरंगी उससे मिलने के लिए माल गोदाम पहुंच गया। रात करीब 12 बजे बजरंगी और जीवन पांडेय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि जीवन पांडेय ने बजरंगी को गोली मार दी। गोली बजरंगी के सिर को छूती हुई निकल गई और वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा। बजरंगी के साथ उसके एक रिश्तेदार मान सिंह ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर नाका का कहना है कि आरोपी जीवन पांडेय के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।