पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन को तो कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम बिना शर्त समर्थन देने की बात कही।
राकापा प्रदेश अध्यक्ष ने आईपीएन को भेजे अपने बयान में कहा कि मौजूदा दौर में सभी राजनैतिक दलों की जिम्मेदारी बनती है कि वे भाजपा-संघ के गठजोड़ को परस्त करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें।
उन्होंने कांग्रेस को भी सलाह दी कि उसे समझदारी दिखाते हुए अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम वापस ले लेने चाहिए और लोकतांत्रिक दलों की एकता बनाते हुए सूबे से भाजपा को हारने की अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करे।
डॉ. दीक्षित ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी लोकतांत्रिक दलों के बीच व्यापक एकता बने, यही आज के वक्त की दरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकतांत्रिक स्वभाव है ही नहीं, वह सिर्फ सत्ता पाने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में घुसपैठ करती है, हर दांव आजमाती है और सत्ता मिल जाने पर तानाशाह हो जाती है।