रायबरेली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात तेज रफ्तार एक कार ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
बछरावां थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने कहा, “बछरावां-लालगंज हाईवे पर स्थित पश्चिम गांव के पास बछरावां में एक कार चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। तभी सामने से आ रही है बस को देखकर कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी । कार की अगली सीट पर बैठे युवक व कार चालक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।”
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।