इन लंगूरों से जहां एक ओर लोग डरे-सहमे घरों में दुबकने को विवश हैं तो वहीं छोटे बच्चों को भी यह खतरा बनते जा रहे हैं। विगत कुछ महीनों पहले लंगूरों को विभागीय टीम ने तालाबपुरा डोंडाघाट से पकड़ा था। लेकिन अब दर्जनभर से अधिक लंगूरों के झुंड से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। लंगूरों ने ने मोहल्ला बड़ापुरा में सबसे ज्यादा आतंक बरपाया है।
लंगूर किसी की छत से गेहूं तो किसी की छत पर रखी सब्जियां और कपड़े लेकर भाग गए। घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ों पर भी लंगूरों ने खूब उत्पात मचाया। इन्हें भगाने के लिए यदि कोई व्यक्ति जाता भी है तो लंगूर उल्टा लोगों पर ही हमला करने के लिए आमादा हो जाते हैं।
स्थानीय निवासी रामकिशोर पांडेय ने बताया कि घर के छतों पर झुंड के आने से घरेलू महिलाओं में भी अफरा-तफरी मच जाती है। ऐसे लंगूरों को पकड़ने के लिए संबंधित विभाग से गुहार भी लगाई गई, लेकिन कुछ नहीं किया गया। लंगूरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।