सूचना पर थाने की पुलिस समेत झांसी डीआईजी, एसएसपी, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंनंे दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
जनपद के नवाबाद थानांतर्गत वीरांगना नगर में डायमंड फैक्ट्री के एकाउंटेंट राजीव माथुर रहते हैं। उनके साथ बेटी प्रिया माथुर रहती है, जो निजी स्कूल की अध्यापक थी। प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह जब उनके घर में काम करने वाली नौकरानी पहुंची तो उसने पिता और पुत्री को खून से लथपथ पड़ा हुआ दिखा।
यह देख नौकरानी घबरा गई और उसने आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एक बार फिर थाने की पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
आनन-फानन में थाने की पुलिस समेत डीआईजी शरद सचान, जिलाधिकारी अजय शुक्ला, एसएसपी अब्दुल हमीद, एएसपी देहात अरुण दीक्षित समेत डॉग स्क्वैड, स्वाट टीम के साथ-साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन की।
पुलिस का कहना है कि पिता और पुत्री की गला रेतकर हत्या की गई। घर का सामान बिखरा पड़ा होने के कारण से आशंका जताई जा रही है कि यह घटना लूटपाट के इरादे से की गई है। हालांकि लूटपाट कितने की हुई यह कह पाना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने सबूतों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है।
डीआईजी ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलिस मामले का पता लगाएगी।