सीओ (सिटी) सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मगरवारा इलाके में एक वनस्पति तेल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की खबर पाकर मौके पर पुलिस और उन्नाव की चार दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। तेज हवा की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी।
दमकल कर्मियों की सहायता के लिए लखनऊ से दो और कानपुर से भी 2 दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। इसके बाद 8 दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह सुबह 9 बजे जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में आग शार्ट-स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के चलते लगना बतायी जा रही है।