घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना के बावत पूछताछ की। उन्होंने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार, वेस्टर्न इंडिया कंपनी का एजेंट इशरत रोज की तरह खागा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से चार लाख उन्तालीस हजार छह सौ सत्तर रुपये निकालकर जा रहा था। जैसे ही वह सुल्तानपुर घोष के ऐरायां रोड पर पहुंचा, पहले से पीछा कर रहे सफेद रंग की अपाचे सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करने के बाद उसे रोक लिया तथा चाकू व डंडे के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे।
विरोध करने पर एक बदमाश ने उसके हाथ में चाकू मारकर थैला छीन लिया और उसकी बाइक की चाबी लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पीड़ित एजेंट खागा कोतवाली पहुंचा और अपनी आपबीती बताई। कोतवाली प्रभारी शरीफ खान पीड़ित को लकर तत्काल हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी पहुंचे और पीड़ित से घटना के बावत जानकारी लेने के बाद सीओ अतुल चौबे व कोतवाली प्रभारी शरीफ खान को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
कुछ दिन पूर्व इसी कंपनी के एजेंट हारून के साथ भी बदमाशों ने लूटपाट की थी और साढ़े चार लाख रुपये ले गए थे। अभी तक पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।