मैनपुरी पुलिस के अनुसार, कोतवाली शहर के ज्योति पुड़ियाा इलाके में एक मारुति वैन व स्विफ्ट डिजाइर कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य आठ लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।