एटा, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एटा जिला मुख्यालय के पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात एक सिपाही ने शनिवार रात शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और उसके बाद कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने रविवार को बताया, “नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात सिपाही नितिन शनिवार देर रात शराब के नशे में अपने सरकारी आवास पहुंचा और पत्नी के टोकने पर कथित रूप से डंडे से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।”
चौरसिया ने बताया, “अन्य पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नशे की हालत में रात को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।”