लखनऊ, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना जलालबाद गोल चक्कर के पास उस समय हुई जब तीन युवक बाइक से हरतारा से लौट रहे थे।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि तीनों युवक लोरपुर के रहने वाले थे।