गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम परसुआ निवासी प्यारेलाल अपनी पत्नी रामरती के साथ मोटरसाइकिल द्वारा रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से वापस आते समय बीते रोज उरई के ग्राम रिनियां के पास उसकी बाइक में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए।
दोनों को उरई के अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महिला रामरती को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्यारेलाल को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार को उपचार के दौरान प्यारेलाल ने भी दम तोड़ दिया।
वहीं, नवाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुशीपुरा निवासी बृजमोहन शाक्या पुत्र नत्थू लाल ग्राम भगवंतपुरा में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में काम करता था। बीते रोज जब वह वापस आ रहा था, तभी रास्ते में पत्थर की टाल के पास उसे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान आज उसकी भी मौत हो गई।
उधर, उरई के ग्राम सिकरी राजा निवासी संजीव कुमार अपने पिता शिवशंकर के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम भिटारा गया था। वहां रास्ते में एक रोडवेज की बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस घटना में पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उरई के जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां चिकित्सकों ने शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि हालत गंभीर होने पर संजीव कुमार को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार को संजीव की भी मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।