बिल्हौर के उत्तरीपुरा स्थित बुड़िया गांव में रहने वाले रामदास पांडेय के बेटी को उसके परिवारिक चचेरा भाई भोला पांडेय कुछ दिन पूर्व भगा ले गया था। जिसको लेकर रामदास के बेटे संदीप पांडेय का उससे काफी कहासुनी हुई थी। विवाद के बाद चचेरा चाचा भोला संदीप से खुन्नस मानने लगा।
गांव में जब सभी होली की खुशियां मना रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे भोला ने गांव के लोगों को बधाई देने के दौरान रोक लिया और तंमचे से गोली मारकर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व फोर्स ने लहूलुहान हालत में संदीप को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया।
बिल्हौर थानाध्यक्ष का कहना है कि युवक की हालत स्थित बनी हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।