माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन के महामंत्री अनिरुद्ध पाण्डेय का कहना है कि राजकीय सहायत प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चार हजार अनुदेशक कार्यरत थे, लेकिन सरकार के अड़ियल रवैये के चलते दो वर्ष पूर्व ही उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। उन्होंने एक निश्चित मानदेय दिए जाने और कंप्यूटर शिक्षकों का पद सृजन करके पूर्ण शिक्षक का दर्जा देने की मांग उठाई।
मंडल अध्यक्ष (वाराणसी) संजय यादव ने कहा कि सरकार माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर रही है, लेकिन कम्प्यूटर शिक्षकों का कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह बीते 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि मांगें पूरी होने पर ही आंदोलन खत्म किया जाएगा।