अकबरपुर कोतवाली में चारों युवकों के खिलाफ फर्जी नोट की धारा 489 के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ है।
टांडा मार्ग पर कलेक्ट्रेट के निकट देवांश पेट्रोल पंप है। शनिवार की दोपहर इस पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल भरवाने के लिए चार युवक पहुंचे। उन्होंने मोटरसाइकिल में पांच सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया और 2000 रुपये की नोट देकर 15 सौ रुपया वापस मांगा। पेट्रोल भरने वाले व्यक्ति ने जैसे ही नोट पकड़ा, उसे नकली होने का शक हो गया। वह फुटकर देने के बजाय अंदर चला गया और वहीं से अकबरपुर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान विनय तिवारी पुत्र देव नरायन सगरा ब्राहिमपुर कोतवाली टांडा, अंकित तिवारी पुत्र जुगुल किशोर, रुद्रमणि तिवारी पुत्र पन्नालाल, रंजीत पुत्र मन्नूलाल निवासीगण छज्जापुर टांडा के रूप में हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार चारों युवकों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि नोट को स्कैन करके पेट्रोल पंप पर चलाने का प्रयास किया जा रहा था। यह गंभीर अपराध है। युवकों से पूछताछ जारी है।