लखनऊ, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार से के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) की शुरुआत हो गई। यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। सोमवार से शुरू हुआ टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक चलेगा।
आईजीसीएल के अध्यक्ष अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि 2009 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत लखनऊ के गोसाईंगंज से हुई थी और तब से यह सफर जारी है।
उन्होंने कहा, “केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जा रहा है। इसमें 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा और पश्चिम बंगाल की टीमें भी शामिल हैं।”
ग्रामीण क्रिकेट लीग में केवल ग्रामीण बच्चे शामिल होंगे जो क्रिकेट खेलने के साथ-साथ कमेंट्री और स्कोरिंग का काम भी संभाल रहे हैं।
अनुराग कहते हैं, “आईजीसीएल के माध्यम से देश के गांवों में छिपी प्रतिभा बाहर निकल रही है। यहां चुनी हुई टीमों के चुने हुए खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।”
टूर्नामेंट की विजेता रहने वाली टीम को 200,000 रुपए नकद, जबकि हारने वाली टीम को 100,000 रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज जीतने वाले खिलाड़ी को 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।