गुवाहाटी, 18 नवंबर (आईएएनएस)। उल्फा सरगना अनूप चेतिया को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गुवाहाटी लाया गया।
बांग्लादेश ने चेतिया को 11 नवंबर को भारत को सौंप दिया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने नई दिल्ली में उससे पूछताछ की।
चेतिया को गुवाहाटी में कामरूप जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया।
उल्फा के संस्थापक चेतिया को वर्ष 1997 में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था। उसे तब से वहां की विभिन्न जेलों में रखा गया था।