लॉस एंजेलिस, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री एली फैनिंग का कहना है कि वह हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली से प्रेरित हैं, जिनके साथ वह ‘मालीफिसेंट 2’ में काम कर चुकी हैं।
फैनिंग ने ‘पीपल डॉट कॉम’ से कहा, “मैंने 14 वर्ष की आयु में पहली फिल्म की, अब मैं 20 की हूं।”
उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार एंजेलिना के साथ काम किया, तो उनका जुड़ाव कैसे हुआ।
उन्होंने कहा, “मैं अब छोटी नहीं हूं और बड़ी हो गई हूं तो एंजेलिना और मेरा अलग स्तर पर संबंध है।”
फैनिंग ऑस्कर विजेता अभिनेत्री के साथ दोबारा काम को लेकर बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि वह उनके काम से प्रेरित हैं।
उन्होंने कहा, “हम दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। वह अद्भुत हैं। वह काम को लेकर बहुत प्रेरणादायक हैं।”