हैम्बर्ग, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के अध्यक्ष चिंग कु वो इस साल के अंत में भारत दौरे पर होंगे।
हैम्बर्ग, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के अध्यक्ष चिंग कु वो इस साल के अंत में भारत दौरे पर होंगे।
वह नवंबर में गुवाहाटी में होने वाली महिला यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप को देखने भारत आएंगे।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने एक बयान में कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। ये इस बात का सबूत है कि विश्व मुक्केबाजी जगत ने एक बार फिर हमें अपना लिया है। अब यहां से हम सिर्फ आगे जा सकते हैं।”
भारत को पहले ही 2021 में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी मिल गई है जो राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित की जाएगी।
अजय ने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर कु वो का हमारा निमंत्रण स्वीकार करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इससे चैम्पियनशिप को बढ़ावा मिलेगा। इसके जरिए हम एआईबीए को बता पाएंगे कि हम बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने में सक्षम हैं।”
उन्होंने कहा, “पिछले आठ महीनों में बीएफआई ने न सिर्फ अपने घरेलू स्तर को सुधारने की कोशिश की है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि को सुधारने का काम किया है।
अजय ने कहा, “खिलाड़ी सुधार की बात को मानते हैं। विश्व चैम्पियनशिप में आठ खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था जिसमें से तीन खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।”