बेंगलुरू, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) कप के पहले चरण के मैच में सिंगापुर के फुटबाल क्लब टेम्पाइंस रोवर्स को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखीं।
यहां कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरू के लिए सी. के. विनीत ने सातवें मिनट में गोल किया, जो मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ।
नए कोच अल्बर्ट रोका की टीम इस जीत के साथ 21 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मैच में मानसिक बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी।
कावेरी नदी से कर्नाटक के लिए जल छोड़ने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के चलते इस मैच पर काले बादल मंडरा रहे थे, लेकिन आयोजक मैच कराने में सफल रहे।
रोका ने विनीत के साथ भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री को मैदान पर उतारा। विनीत ने एल्विन जॉर्ज के पास पर यह गोल किया और अपने चयन को सही साबित किया।
बढ़त लेने के बाद बेंगलुरू ने मेहमानों पर दबाव बनाए रखा और कई बार बढ़त दोगुनी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
रोवर्स ने दूसरे हाफ में बराबरी हासिल करने के लिए आक्रामक खेल दिखाया, वहीं बेंगलुरू ने भी गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन दोनों टीमों को सफलता नहीं मिली।
चरण के दूसरे मैच के लिए बेंगलुरू एफसी रविवार को सिंगापुर के लिए रवाना होगी।