चैम्पियंस लीग में मंगलवार को हुए मुकाबले के पहले दौर में दोनों टीमों ने आक्रामकता दिखाते हुए कई अवसरों का फायदा उठाया, लेकिन गोल नहीं दाग पाए। हालांकि, हिरोशिमा ने नेट के कोने पर गोल दागा, लेकिन उसे रेफरी ने खारिज कर दिया।
दूसरे दौर में 64वें मिनट में हिरोशिमा ने पहला गोल दागते हुए बढ़त हासिल की, लेकिन तीन मिनट बाद ही लुनेंग के यांग शु ने गोल दागकर मुकाबला बराबर किया और फिर 78वें मिनट में दूसरा गोल दागकर जीत हासिल की।
लुनेंग के कोच माने मेनेंजी ने कहा, “हिरोशिमा काफी कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम थी, जिसकी बचाव और हमले की तकनीक बेहतरीन थी। हमें काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन मेरी टीम ने मेरी रणनीति का बहुत अच्छे तरीके से पालन किया।”
एएफसी चैम्पियंस लीग में लुनेंग और हिरोशिमा का यह ‘डेब्यू’ मैच है।