ढाका, 29 मार्च (आईएएनएस)। एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) अंडर-23 चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबले में रविवार को सीरिया ने बंगबंधु स्टेडियम में भारत को 4-0 से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी हार है।
सीरिया के महमुद अल्मवास और उमर खारबिन ने दो-दो गोल किए।
इस दौरान भारत के लिए एक और अफसोसजनक बात यह रही कि डिफेंडर शंकर सांपिगराज को 73वें मिनट में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाए जाने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। उस समय तक हालांकि भारत के खिलाफ चार गोल हो चुके थे।
मैच के बाद भारतीय टीम के कोच सेवियो मेडिरा ने कहा, “सीरिया एक मजबूत टीम साबित हुई। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। शंकर को मैदान से बाहर भेजने की घटना भी निराशाजनक रही।”
भारत अब अपने अगले लीग मैच में मंगलवार को बांग्लादेश से खेलेगा।