मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मौजूदा संस्करण में शुरुआती तीन मैचों के बाद आखिरी मैच में अपने घरेलू मैदान पर दबंग मुंबई को 3-1 से हराने के बाद उत्साह में लौट आई मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स अब गुरुवार को मुंबई की टीम को उनके घरेलू मैदान महिंद्रा हॉकी स्टेडियम में चुनौती देगी।
दिल्ली के घरेलू मैदान पर मैच गंवाने के बाद अब मुंबई की निगाह अपने घरेलू दर्शकों के सामने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने पर रहेगी और वह पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी।
दिल्ली के लिए अच्छी बात यह भी है कि टीम के नियमित कप्तान सरदार सिंह एक मैच के लिए लगे निलंबन के बाद यहां वापसी करेंगे। वहीं, लीग में अब तक तीन गोल कर चुके आकाशदीप बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
नजरें दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर रेसी पीटर्स पर भी होंगी, जिनके कुछ बेहतरीन बचाव ने भी दिल्ली को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी ओर मुंबई की कोशिश यहां लीग की अपनी पहली जीत की होगी। टीम के कोच वालेंटिन एल्टेंबर्ग को भी अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुंबई ने अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद पंजाब वारियर्स और रांची रेज के खिलाफ ड्रा खेलते हुए टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अपनी क्षमताओं का पूरा फायदा उठाने में अब तक नाकाम ही रही है।
पंजाब के खिलाफ दो शानदार फील्ड गोल करने वाले चिंगलेनसाना और टूर्नामेंट में एक गोल कर चुके टॉम बून से मुंबई के प्रशंसकों को कुछ और अच्छे शॉट की उम्मीद रहेगी।