नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शनिवार को मौजूदा उप-विजेता जेपी पंजाब वॉरियर्स ने पिछले संस्करण में फाइनल मैच में मिली हार का बदला चुकाते हुए गत चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स को 2-0 से मात दे दी।
इसके साथ ही वॉरियर्स लगातार दूसरे वर्ष एचआईएल के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा, जहां उसका मुकाबला टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही रांची रेज से होगा।
रेज ने शनिवार को इसी स्टेडियम में इससे पहले हुए पहले सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को शूटआउट में 9-8 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में वॉरियर्स के लिए संदीप सिंह ने तीसरे मिनट में और ऑगस्टीन माजिली ने 35वें मिनट में दूसरा गोल किया।
वॉरियर्स ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और तीसरे मिनट में अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहे।
टीम के शीर्ष स्कोरर और ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ संदीप सिंह ने सफलतापूर्व इसे गोल में तब्दील कर वेवराइडर्स पर बढ़त हासिल कर ली।
संदीप का टूर्नामेंट में यह 11वां गोल रहा और वह रांची रेज के एश्ले जैक्सन (12 गोल) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर हैं।
पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके जेमी डायर के नेतृत्व में वॉरियर्स ने पूरे मैच के दौरान वेवराइडर्स पर दबदबा बनाए रखा, जबकि वेवराइडर्स पलटवार करते रहे।
वेवराइडर्स ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन रूपिंदर पाल सिंह के शॉट को वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर नीदरलैंड्स के जैप स्टॉकमैन ने उनके इस प्रयास को असफल कर दिया।
वेवराइडर्स के कप्तान सरदार सिंह ने सेंटर फील्ड में शानदार खेल दिखाया, लेकिन स्ट्राइकर उनका साथ नहीं दे सके।
अर्जेटीना के माजिली ने युवा आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जेक व्हेटन और दिग्गज भारतीय स्ट्राइकर एस. वी. सुनील के साथ कमाल का सामंजस्य दिखाया और वेवराइडर्स के लिए मुसीबत बने रहे।
माजिली की मेहनत 35वें मिनट में रंग लाई। आस्ट्रेलिया के मिडफील्डर के पास पर माजिली ने रिवर्स हैंड स्ट्राइक के जरिए वॉरियर्स के लिए दूसरा गोल कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ।