भुवनेश्वर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में गुरुवार को कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई की टीम को 4-2 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है।
भुवनेश्वर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में गुरुवार को कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई की टीम को 4-2 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है।
मुंबई की टीम से जर्मनी के फ्लोरिन फुच्स ने पहले गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया, लेकिन एडम डिक्सन और ग्लेन टर्नर ने मेजबानों को न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि मैच भी जिताया।
शुरुआत में दोनों ही टीमों ने रक्षात्मक खेल खेला। अपना पहला मैच हारने वाली लांसर्स की टीम दबाव में दिख रही थी। मुंबई ने काफी समय तक गेंद अपने पास रख उस पर और दबाव बनाने की कोशिश की।
खेल के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। दोनों ही टीमों के गोलकीपरों ने शानदार बचाव करते हुए एक भी गोल नहीं होने दिया।
दूसरे हाफ में लांसर्स ने आक्रामक खेल खेला लेकिन मुंबई के गोलकीपर ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।
मुंबई ने भी दूसरे हाफ में गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
तीसरे हाफ में मुंबई के फुच्स ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। फुच्स ने 35वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को आगे किया।
इसके बाद मेहमानों को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन हरमनप्रीत सिंह उसे गोल में बदल नहीं पाए।
दबाव से बाहर निकलते हुए लांसर्स ने डिक्सन के गोल के साथ बराबरी की। बराबरी करने के बाद लांसर्स की टीम एकदम से उभर कर आई और बिना किसी दबाव के खेलने लगी।
चौथे हाफ में लांसर्स ने मुंबई पर दबाव बनाया और टर्नर ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद मुंबई गोल करने में असफल रही और लांसर्स ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।