एंटवर्प (बेल्जियम), 23 जून (आईएएनएस)। भारतीय महिला टीम को मंगलवार को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के पूल-बी के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अपने पहले मैच में पोलैंड को 12-0 से हराने वाली न्यूजीलैंड टीम की ओर से फ्लिन गेमा और पियर्स कर्स्टन ने दो-दो जबकि मेरी ओलिवा ने एक गोल किया।
मैच का पहला गोल 10वें मिनट में गेमा ने दागा। इसके बाद दूसरे क्वार्टर और मैच के 18वें मिनट में ओलिवा ने दूसरा गोल किया।
भारतीय टीम के खराब डिफेंस और आक्रामकता में कमी का फायदा न्यूजीलैंड की टीम ने आगे भी उठाया।
गेमा ने 40वें मिनट में एक और शानदार फील्ड गोल कर न्यूजीलैंड को 3-0 से आगे कर दिया। आखिरी दो गोल कर्स्टन मे क्रमश: 52वें और 56वें मिनट में दागा।
भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले मेजबान बेल्जियम ने भी शनिवार को भारतीय टीम को 1-0 से हराया था।