हैदराबाद, 25 मार्च (आईएएनएस)। सरकारी कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) ने बुधवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय पीएसयू पुरस्कार के गैर-विनिर्माण श्रेणी में सर्वाधिक सक्षम नवरत्न का पुरस्कार मिला है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “एनएमडीसी को मिला यह पुरस्कार कंपनी द्वारा किए जा रहे वैज्ञानिक खनन पर मुहर है, जिसके तहत श्रम बल और मशीनों के बेहतर उपयोग के कारण प्रति व्यक्ति-पाली उत्पादन बढ़ाया गया है।”
कंपनी ने कहा कि देश में वह सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी तो है ही, साथ ही वह दुनिया में सबसे कम खर्च पर उत्पादन करने वाली कंपनियों में भी शामिल है।
कंपनी छत्तीसगढ़ के बचेली परिसर और किरांदुल परिसर और कर्नाटक के कुमारस्वामी तथा दोनीमलाई से सालाना तीन करोड़ टन से अधिक लौह अयस्क का उत्पादन करती है। कंपनी के पास मध्य प्रदेश के पन्ना में एक हीरा खदान भी है।
हाल में बचेली परिसर में सबसे लंबी अवधि तक दुर्घटना नहीं होने के कारण कंपनी को 2011 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खदान) भी मिला है।