नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भूकंप से राहत-बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की छह और टीमें नेपाल भेजी जाएंगी।
शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल के लिए भारत पहले ही एनडीआरएफ की 10 टीमें भेज चुका है।
राजनाथ ने रविवार को भारत और नेपाल में भूकंप के बाद राहत एवं बचाव अभियान का जायजा लेने के बाद कहा, “नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की छह और टीमें भेजी जाएंगी। 10 टीमें पहले से वहां राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।”
राजनाथ ने यह भी कहा कि आव्रजन ब्यूरो को नेपाल में फंसे पर्यटकों को अस्थायी वीजा देने के निर्देश दे दिए गए हैं।
राजनाथ ने ट्वीट किया, “गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल को सीमा के पास शिविर बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि नेपाल सीमा पार कर भारत आ रहे लोगों का उपचार किया जा सके।”
राजनाथ ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों से बात की और ‘उनसे नेपाल में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए बसें एवं उपचार के लिए एंबुलेंस भेजने के लिए कहा।’
शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप में नेपाल में अब तक 2,000 लोगों के मरने की खबर है। राहत कार्य अभी जारी है और इस बीच रविवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।