पुणे, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले क्लब एफसी पुणे सिटी के युवा खिलाड़ी एल्विन जॉर्ज और शंकर संपिनगिराज आगामी सीजन में अधिक मैचों में टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं।
दोनों खिलाड़ियों को उम्मीद है वह 2018-19 सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्लब में अपनी उपयोगिता को साबित करने में कामयाब हो पाएंगे।
पुणे सिटी ने शंकर के हवाले से बताया, “मैं आगामी सीजन में बिना चोटिल हुए अपनी बेहतरीन फिटनेस को बरकरार रखना चाहता हूं।” बेंगलुरू एफसी के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद शंकर भारत की अंडर-23 टीम में भी जगह बनाने में कामयाब हुए। इसी कारण उन्हें पुणे ने टीम में शामिल किया।
मिडफील्डर एल्विन ने कहा, “मैं यहां पुणे में जितने हो सके उतने मैच खेलना चाहता हूं और मैं इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”
यह पूछे जाने पर कि पुणे से जुड़ने का क्या कारण है? दोनों खिलाड़ियों ने एक जैसा ही जवाब दिया। शंकर ने कहा, “मैं एल्विन समेत कई खिलाड़ियों से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि यह खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यहां बहुत बढ़िया सेटअप है। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था।”
एल्विन के लिए यह सीजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह जनवरी में होने वाले एएफसी एशियन कप के मध्यजनर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करना चाहते हैं। वह 2013 में हुए सैफ कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
एल्विन ने कहा, “मैं काफी समय राष्ट्रीय टीम को हिस्सा था और मेरा लक्ष्य आगामी एशियान कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना है।”