पुणे, 30 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी पुणे सिटी ने मंगलवार को अर्जेटीना के मिडफील्डर गुस्तावो ओबेरमान से करार किया।
पुणे ने आईएसएल के अगले माह होने वाले तीसरे संस्करण के लिए ओबेरमान के साथ यह करार किया है, जिसके तहत ओबेरमान पहली बार भारत आएंगे।
ओबेरमान ने पुणे से करार पर कहा, “मैंने भारत और यहां के फुटबाल प्रेमियों के बारे में काफी अच्छी बातें सुन रखी हैं। एफसी पुणे सिटी के लिए खेलते हुए उम्मीद है मुझे वह सब दिखाई देगा और मैं भारत के फुटबाल प्रेमियों को प्रभावित कर पाऊंगा।”
ओबेरमान 2005 में यूथ विश्व कप विजेता अर्जेटीना की अंडर-20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। कैसेट के उपनाम से जाने जाने वाले ओबेरमान ने अर्जेटीना की जूनियर टीम के साथ 2003 में पेशेवर फुटबाल खेलना शुरू किया।
इसके बाद वह रिवर प्लेट, सीडी कास्टेलॉन, सीएफआर क्लूज, कोडरेबा सीएफ जैसे अग्रणी क्लबों का हिस्सा बने।
एफसी पुणे के मुख्य कोच एंटोनियो हबास ने ओबेरमान के क्लब से जुड़ने पर कहा, “हमारे खयाल से ओबेरमान एफसी पुणे सिटी की खेल शैली के बिल्कुल मुफीद बैठते हैं और आगामी सत्र में हम उसी शैली में खेलते नजर आएंगे।”