सेपांग (मलेशिया), 29 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी के सेबास्टियन वेटल ने 2013 के बाद अपनी और टीम फेरारी के लिए पहली जीत हासिल करते हुए रविवार को मलेशियन ग्रांप्री अपने नाम कर लिया।
सेपांग अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वेटल ने दूसरी ग्रिड से शुरुआत की और जब उनके प्रतिद्वंद्वी पिट में रूके उसी दौरान वेटल बढ़त प्राप्त करने में कामयाब हुए। वेटल ने यहां से पीछे मुड़ कर नहीं देखा और बढ़त को जारी रखा।
वेटल मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन और निको रोसबर्ग के तीन के मुकाबले केवल दो बार पिट में रूके और इसी रणनीति ने उन्हें आगे कर दिया।
वेटल के करियर की यह 40वीं और मलेशिया में चौथी जीत है। वेटल ने आखिरी बार नवंबर -2013 में ब्राजीलियाई ग्रांप्री में जीत हासिल की थी।
वेटल की टीम मौजूदा फेरारी के लिए भी मई-2013 के बाद यह पहली जीत है। फेरारी के लिए आखिरी बार स्पेन के फर्नाडो अलोंसो जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।
फेरारी के ही किमी रेकोनेन ने 11वें स्थान से शुरुआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और चौथे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रहे।
टोरो रोसो रेनॉल्ट टीम के 17 वर्षीय मैक्स वस्टेपेन सबसे कम उम्र में अंक अर्जित करने वाले चालक बने।
मैक्लारेंस टीम के फर्नाडो अलोंसो और जेनसन बटन को अपनी कार में तकनीकी खराबी के कारण रेस बीच से छोड़ना पड़ा।