कुआलालंपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मलेशिया के परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने गुरुवार को कहा कि लापता मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 अगर मई तक नहीं मिला, तो दक्षिणी हिंद महासागर में खोज का दायरा बढ़ाया जाएगा।
कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान एमएच 370 आठ मार्च, 2014 को बीच रास्ते से लापता हो गया था। इस विमान में 239 यात्री सवार थे। हिंद महासागर में विमान के मलबे की तलाश जारी है, लेकिन खोज दल को विमान या इसके यात्रियों के कोई संकेत अभी तक नहीं मिले हैं।
विमानों ने 45 लाख वर्ग किलोमीटर के दायरे में विमान की खाक छानी है, जबकि चार जहाज 60 हजार वर्ग किलोमीटर में लापता विमान की तलाश कर रहे हैं।
समाचार पत्र मलेशियन स्टार ने मंत्री के हवाले से कहा कि तलाश को 60 हजार वर्ग किलोमीटर और बढ़ाया जाएगा।
कुआलालंपुर में त्रिपक्षीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा, “लापता विमान अगर वर्तमान खोज क्षेत्र में नहीं मिला तो मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया तथा चीन तलाशी क्षेत्र को बढ़ाने पर संयुक्त रूप से सहमत हैं, जहां उसके पाए जाने की संभावना हो सकती है।”
इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वारेन ट्रस तथा चीन के परिवहन मंत्री यांग चुआनटंग मौजूद थे।
वारेन ने कहा, “विमान की खोज करने के प्रति हम आशावादी हैं।”