लॉस एंजेलिस, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मॉडल व अभिनेत्री एम्बर रोज जिनकी खूबसूरती के सभी कायल हैं, उन्होंने अपनी खूबसूरत त्वचा के राज का खुलासा किया है।
उन्होंने एक आश्चर्यजनक खुलासा करते हुए हस्तमैथुन को अपनी चमकती त्वचा का राज बताया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेलडॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, अपने पूर्व प्रेमी विज खलीफा के तीन वर्षीय बेटे सेबेस्टियन की अभिनेत्री मां एम्बर (32) चाहती हैं कि उन्हें हस्तमैथुन के लिए समय मिले क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनकी खूबसूरती बढ़ती है।
रोज ने वेबसाइट ‘एल्योर डॉट कॉम’ को बताया, “काश कि मुझे हर रोज हस्तमैथुन करने का समय मिले।”
उन्होंने कहा कि वह ‘द एंबर रोज शो’ पर इस विषय पर काफी कुछ बोलती है क्योंकि सेक्स के प्रति उनका नजरिया सकारात्मक है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं उन बातों को बेहद गंभीरता के साथ कहती हूं, लेकिन यह एक मजाक भी है।”