बेंगलुरू, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रमुख प्रॉपर्टी डेवलपर एम्बैसी समूह ने सेवा-सत्कार क्षेत्र की प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनी हिल्टन से साझेदारी की है, जिसके तहत यहां 586 कमरों के ब्रांडेड स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा। रिटेलर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एम्बैसी ने एक बयान जारी कर कहा, “हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके मुताबिक, ट्विन होटल को हमारा समूह विकसित करेगा तथा इसका स्वामित्व भी हमारे पास रहेगा, जबकि हिल्टन समूह इसका प्रबंधन करेगा।”
इस ट्विन होटल का निर्माण शहर के उत्तरपूर्वी उपरनगर में स्थित एम्बैसी मान्यता बिजनेस पार्क में किया है। हिल्टन में 250 कमरे होंगे तथा हिल्टन गार्डन इन में 336 कमरे होंगे। साथ बैठकखाना और कार्यक्रमों के लिए 46,000 वर्गफीट का स्थान भी होगा, जिसमें 1,500 लोग एक साथ इकट्ठा हो सकेंगे।
एम्बैसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जीतू विरवानी ने बताया, “इस होटल का कॉम्प्लेक्स का निर्माण 2020 तक पूरा होगा। इसमें एक फूड और बेवरेज हब और दो वाणिज्यिक टॉवर होंगे। इसमें सिंगापुर की कंपनी एंडी फिशर वर्कशॉप एक आर्कषक डिजायन तैयार करेगी।”
एम्बैसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक होलांड ने बताया, “दो और होटल विकसित करने के लिए हिल्टन के साथ साझेदारी हमारी आतिथ्य व्यापार के क्षेत्र में कारोबार की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि वह इस क्षेत्र की वैश्विक अगुआ है और गुणवत्ता सेवा मुहैया कराने के लिए जानी जाती है।”
हिल्टन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एशिया) गे फिलिप्स ने बताया, “इस उपमहाद्वीप में हमारे वैश्विक ब्रांड के बारे में जागरूकता बढ़ रही है और एम्बैसी के साथ हमारी भागीदारी एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”