पोर्ट एलिजाबेथ, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर होने वाले चौथे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पांच मैचों की श्रृंखला पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं।
पिछले मैच के हीरो रहे डेविड मिलर पेड़ू में चोटे के चलते जहां पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए, वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन के खेलने पर भी संशय बना हुआ है।
इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में फरहान बेहरादीन, काइल एबॉट, एरॉन फैंगिसो और तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है। चारों खिलाड़ी टीम में मिलर, स्टेन, कागिसो रबाडा और इमरान ताहिर की जगह लेंगे।
दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरेगी।