नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के एल्यूमीनियम उद्योग ने चीन से हो रहे सस्ते आयात को रोकने के लिए सरकार से इस धातु पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की।
एल्यूमीनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां शुक्रवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। इस प्रतिनिधिमंडल में वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम अल्बानीज, हिंडाल्को के उप प्रबंध निदेशक डी. सतीश पई और नाल्को के अध्यक्ष टी.के. चांद शामिल थे।
मुलाकात के बाद पई ने संवाददाताओं से कहा, “हमने एल्यूमीनियम उद्योग का पक्ष रखने और अपनी समस्या के बारे में बताने के लिए मुलाकात की है। वित्तमंत्री ने हमारी बात सुनी है। उन्हें हमारी स्थिति का पता है। हमें विश्वास है कि वह सही फैसला करेंगे।”
देश में 2014-15 एल्यूमीनियम खपत में 56 फीसदी योगदान आयात का रहा। 2015 में यह आयात 1,563 किलोटन (केटी) रहा, जो 2011 के 881 केटी से 159 फीसदी अधिक है।
यह आयात मुख्यत: चीन और मध्य पूर्व के देशों से हुआ।
चीन एल्यूमीनियम के वैश्विक उत्पादन में 50 फीसदी से अधिक योगदान करता है। भारत में चीन से होने वाला आयात 2010-11 के मुकाबले गत कारोबारी वर्ष में 200 फीसदी बढ़ा है।
एक सरकारी अधिकारी ने इस मुलाकात के बाद आईएएनएस से कहा कि सरकार ने विभिन्न कंपनियों की प्रदर्शन रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह तय किया जा सके कि आयात शुल्क वृद्धि करना जरूरी है या नहीं।