जकार्ता, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीट कराटे खिलाड़ी शरथ कुमार को 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को नौंवें दिन पुरुषों की 75 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरू के 23 वर्षीय निवासी शरथ को प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के मुइल किम ने 1-0 से मात दी।
इस स्पर्धा के इप्पोन और वाजा-आरी वर्ग में दोनों में से कोई भी खिलाड़ी अंक हासिल नहीं कर पाया था, लेकिन युको में दक्षिण कोरिया के किम ने एक अंक हासिल करने के साथ ही अंतिम-16 दौर के इस मुकाबले को जीत लिया।