जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी, विश्वास की टीम ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से परास्त किया।
भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से भिड़ेगी, जिसने सऊदी अरब को 6-0 से मात देकर अंतिम-8 का सफर तय किया।
इससे पहले भारत की महिला रिकर्व टीम ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।