नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए के 30 खिलाडियों को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सोमवार को सम्मानित किया और साथ ही उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रोमोशन
दिया।
इस मौके पर पदक विजेता भारतीय सेपाकटाक्रा टीम के हिस्सा रहे सशस्त्र सीमा बल के 10 खिलाड़ियों को उनके शानदार उपलब्धि के लिए महानिदेशक ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया। इन सभी खिलाड़ियों को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाया गया और साथ ही 1.5 लाख रुपये की इनामी राशि भी प्रदान की गई।
पदक विजेताओं के अलावा इन खेलों में भाग लेने वाले अन्य 20 खिलाड़ियों को 15-15 हजार रुपये की इनामी राशि दी गई।
इस मौके पर एसएसबी ने एक स्पोर्ट्स ऐप भी लॉन्च किया, जिसके जरिए खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में कांस्य पदक विजेता जी. जितेश्वर शर्मा, संजेच्क सिंह, सीताराम सिंह, ललित कुमार, वाई आकाश सिंह, एस. मलेम्न्गंबा सिंह, संदीप कुमार, जोतिन सिंह, धीरज और हेनरी सिंह उपस्थित थे ।
महानिदेशक ने एसएसबी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की प्रसंशा की।
–आईएएनएस