दुबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। हांगकांग के कप्तान अंशुमान रथ ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वनडे टीम का स्टेटस हासिल नहीं कर सकी हांगकांग की टीम ने टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग दौर में शानदार खेल दिखाया और दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान को हराकर वह बड़ा उलटफेर करना चाहेगी।
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी।
टीमें-
हांगकांग : अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, उस्मान खान।