Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एसुस ने 2 स्मार्टफोन लांच किए

एसुस ने 2 स्मार्टफोन लांच किए

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में जेनफोन ‘लाइट (एल1)’ और ‘मैक्स (एम1)’ लांच किए, जिनकी कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 7,499 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों ही स्मार्टफोन में ड्युअल सिम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और यह एंड्रायड ओरियो पर आधारित जेन यूजर इंटरफेस (यूआई) 5.0 पर चलता है।

एसुस के क्षेत्रीय प्रमुख (भारत और दक्षिण एशिया) लियो यू ने कहा, “हम ‘मेड इन इंडिया’ के अपने प्रयासों का विस्तार करते हुए जेनफोन ‘लाइट (एल1)’ और ‘मैक्स (ए1)’ लेकर आए हैं।”

जेनफोन लाइट (एल1) में 5.45 इंच के फुल व्यू डिस्प्ले के साथ 16 जीबी स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जो फेस अनलॉक फीचर है।

जेनफोन ‘मैक्स (एम1)’ में 5.45 इंच के ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले के साथ 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों ही स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ब्लैक और गोल्ड रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

एसुस ने 2 स्मार्टफोन लांच किए Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में जेनफोन 'लाइट (एल1)' और 'मैक्स (एम1)' लांच किए, जिनकी कीमत क्रम नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में जेनफोन 'लाइट (एल1)' और 'मैक्स (एम1)' लांच किए, जिनकी कीमत क्रम Rating:
scroll to top