वाशिंगटन, 15 जून (आईएएनएस)। ऑरलैंडो के समलैंगिक नाइटक्लब में 49 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले उमर मतीन की पत्नी नूर सलमान के खिलाफ अधिकारी आपराधिक आरोप दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
हमले से पहले उमर मतीन के बारे में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को जानकारी न देने के कारण उसकी पत्नी पर मुकदमा चलाने पर विचार किया जा रहा है।
समाचार चैनल एनबीसी न्यूज से अधिकारियों ने कहा कि नूर ने एफबीआई से कहा कि एक बार उसने मतीन को नाइटक्लब तक छोड़ा था और उसने इस बारे में उससे बातचीत करने की कोशिश की थी।
एफबीआई को नूर द्वारा बताई गई बातों से वाकिफ कई अधिकारियों ने कहा है कि जिस समय उसने हथियार खरीदे, उस वक्त उसकी पत्नी उसके साथ थी। उसने एक बार उसे नाइटक्लब ले जाकर छोड़ा भी था, क्योंकि वह पहले से नाइटक्लब के बारे में सब कुछ जान लेना चाहता था।
रविवार को मतीन ने क्लब में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 49 लोगों की जान ले ली, जबकि 53 लोगों को घायल कर दिया। घायलों में छह की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने कहा कि नूर जांच में उनके साथ सहयोग कर रही है।
दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी और उनका तीन साल का एक बेटा भी है।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक अभियोजकों ने कहा है कि वे नूर पर मुकदमा चलाने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि वह हमले के बारे में अधिकारियों को चेतावनी देने में नाकाम रही। वह मतीन की दूसरी पत्नी है।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा है कि यह संभव है कि गोलीबारी के वक्त मतीन ने क्लब के अंदर से अपनी पत्नी को फोन किया हो।
सीनेटर व सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के सदस्य एंगस किंग ने सीएनएन से कहा, “ऐसा लगता है कि उसे (नूर को) इस बात की जानकारी थी कि क्या होने जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आप भी कहेंगे कि वह मामले में ऐसी महिला हैं जिन पर निश्चित ही ध्यान देने की जरूरत है। लग रहा है कि वह जांच में सहयोग कर रही है और मैं अनुमान लगा रहा हूं कि वह महत्वपूर्ण सूचनाएं दे सकती है।”
एफबीआई उन रिपोर्टों की जांच कर रही है, जिसके मुताबिक मतीन पल्स नाइटक्लब में कई बार गया था और उसने गे डेटिंग एप्स पर कई अन्य लोगों से संपर्क किया था।
राष्ट्रपति बराक ओबामा गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं।