लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित हुए 87वें एकेडमी अवार्ड्स में ‘इंटरस्टेलर’ की टीम (पॉल फ्रैंकलिन, एंड्रयू लॉकले, ईआन हंटर व स्कॉट फिशर) ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए पुरस्कार जीता।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स पुरस्कार के लिए नामांकित हुई अन्य फिल्मों ‘कैप्टन अमेरिका : द विंटर सोल्जर’ (डैन डील्यू, रसेल अर्ल, ब्रायन ग्रिल व डैन सुडिक), ‘डॉन ऑफ प्लेनेट ऑफ द एप्स’ (जॉय लेटेरी, डैन लेमॉन, डेनियल बार्नेट व एरिक इन्क्विस्ट), ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी’ (स्टीफेन केरेटी, निकोलस एथादी, जोनाथन फॉकनर व पॉल कर्बोल्ड) और ‘एक्स-मैन : डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’ (रिचर्ड स्टैमर्स, लौर पेकोरा, टिम क्रॉस्बी व कैमरून वल्दबौर) शामिल रहीं।
क्रिस्टोफर नोलान निर्देशित ‘इंटरस्टेलर’ में मैथ्यू मैकनोघे, ऐनी हैथवे, जेसिका चेस्टाइन और माइकल कैन मुख्य भूमिका में हैं।