लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर अवार्ड्स की दौड़ में शामिल अभिनेत्री एम्मा स्टोन का कहना है कि वह अवार्ड समारोह की रात से पहले अच्छी तरह सो लेना चाहती हैं। एम्मा को फिल्म ‘बर्डमैन’ में उनकी भूमिका के लिए एकेडमी अवार्डस के लिए नामित किया गया है।
87वें एकेडमी अवार्डस समारोह का यहां पर रविवार को आयोजन होगा। स्टोन को सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामित किया गया है।
स्टोन ने कहा, “मैं बस सोना चाहती हूं और जितना संभव हो सके उतना।”
ईऑनलाइन की रपट के मुताबिक यहां पर सैंटा मोनिका में 2015 फिल्म इंडिपेंडेंट अवार्डस समारोह से पहले ऑस्कर के बारे में एम्मा ने अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, “बेशक, मैं सोने के लिए हमेशा रास्ता ढूंढ सकती हूं। और उसके बाद में मैं नहाऊंगी ताकि मैं गंदी न दिखूं। और फिर मैं तैयार रहूंगी। हमें तैयार होने में काफी लंबा समय लगता है।”
फिल्म ‘बर्डमैन’ ने शनिवार को तीन ‘स्प्रिट अवार्ड’ झटके, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फीचर, सर्वश्रेष्ठ छायांकन और मिशेल कीटन को फिल्म में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड शामिल है।