लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। यहां रविवार रात 87वें एकेडमी पुरस्कार समारोह में ‘सेल्मा’ फिल्म के गीत ‘ग्लोरी’ के लिए जॉन लेजेंड व कॉमन ने बेस्ट ओरिजनल सांग का पुरस्कार जीता।
लेजेंड व कॉमन पर फिल्माए गए इस गीत के सह-लेखक चे स्मिथ हैं। लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए ऑस्कर समारोह में भी इस गीत पर प्रस्तुति दी गई।
बेस्ट ओरिजनल सांग श्रेणी में ‘ऐवरीथिंग इज ऑसम’ (शॉन पीटरसन), ‘ग्रेटफुल’ (डीऐन वारेन), ‘आई एम नॉट गोना मिस यू’ (ग्लैन कैम्बेल व जूलियन रेमंड) और ‘लॉस्ट स्टार्स’ (ग्रेग एलेक्जेंडर व डेनिएल ब्रिस्बोइस) को नामांकित किया गया था।
बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार एलेक्जेंडर डेसप्लैट को ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ के लिए मिला। डेसप्लैट इसी श्रेणी में ‘द इमिटेशन गेम’ फिल्म के लिए भी नामांकित हुए थे। इस श्रेणी में उनके साथ हैंग्स जिमर (इंटरस्टेलर), गैरी यरशॉन (मिस्टर टर्नर) और जोहान जोहानसन (द थ्योरी ऑफ ऐवरीथिंग) भी नामांकित किए गए थे।