केनबरा, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में लोगों को आपराधिक गिरोहों से बचाने के लिए एक सतर्कता समूह सड़कों पर गश्त कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वयंभू दक्षिणपंथी ‘देशभक्त’ समूह हर रात शहर की निगरानी कर रहा है। इस समूह का गठन फिनलैंड में हुआ है।
समूह के लोग काले रंग की जैकेट, हैलमेट पहनते हैं, जिसपर ऑस्ट्रेलिया का झंडा लगा है।
समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाय मूरे ने कहा कि यह गश्त एपेक्स अपराध समूह के खिलाफ की जा रही है, जो मेलबर्न में चोरी व कार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
मूरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “इससे न सिर्फ हम, बल्कि हमारे शहर के लोग भी परेशान हैं।”
उन्होंने कहा, “हम वहां गश्त कर रहे हैं, जहां एपेक्स तथा अन्य गिरोहों की गतिविधियां अधिक हैं।”
मूरे ने कहा, “शहर की सड़कों पर जिस तरह के अपराध हो रहे हैं, ऐसा हमारी संस्कृति में नहीं होता है। हमारा मूल उद्देश्य हमारे लोगों को सुरक्षित रखना है।”
पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस तरह के किसी गश्ती समूह के बारे में जानकारी नहीं है और इस बात को खारिज किया कि शहर में अपराध बढ़ा है। पुलिस ने कहा कि हालिया क्राइम स्टैटिस्टिक्स एजेंसी डेटा के मुताबिक, अपराध की दर में बीते साल की तुलना में 0.5 फीसदी की कमी आई है।